जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे श्रवण काबरा ने कहा कि उद्योग जगत में सरकारी कार्यालयों में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना उनका पहला कर्त्तव्य होगा.
जेपी आंदोलन की उपज श्री काबरा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने कहा कि सेल्स टैक्स विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश पिंक परमिट और प्रोफेशनल टैक्स को खत्म कराने के लिए निर्णायक लड़ाई व्यापारियों के साथ मिलकर लड़ेंगे, जिस तरह वैट के लिए ग्राहकों से लिस्ट मांगी थी, उसे समाप्त कराया गया. दुकान प्रतिष्ठान अधिनियम लाइसेंस प्रणाली को समाप्त कराने में उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर काम किया. उसी तरह अब माप-तौल विभाग द्वारा पंद्रह साल का लाइसेंस जारी कराने का काम किया जायेगा.
पिछले दस वर्षो से चेंबर से जुड़े श्री काबरा दो बार टैक्सेशन कमेटी का ज्वाइंट सचिव, पीआर ट्रेड एंड कॉमर्स के उपाध्यक्ष रहे और लगातार बार एक्जक्यूटिव कमेटी के सदस्य रहे. श्री काबरा राजस्थान युवक मंडल के अध्यक्ष, राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के उपाध्यक्ष और जमशेदपुर गैस एसोसिएशन का उपाध्यक्ष भी हैं.