– नक्सल एरिया के 50 गांवों के तीन लाख ग्रामीण होंगे लाभान्वितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य की सीमा से सटे पोटका व मुसाबनी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 97 करोड़ रुपये खर्च कर राज्य सरकार ने दो स्टेट हाइवे का निर्माण किया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास आठ जून (सोमवार) को करेंगे. इन सड़कों से 50 गांव के तीन लाख ग्रामीण लाभान्वित होंगे. इन सड़कों का हुआ है निर्माण1. हाता- मुसाबनी सड़क क्षेत्रफल : 44.3 किमी लंबी व 7 मीटर चौड़ीलागत : 74 करोड़ रुपये निर्माण : जीआर त्रिवेणी के ज्वाइंट वेंचर में ———–2. पोटका-कुदादा सड़कक्षेत्रफल : 12 किमी लंबी व 7 मीटर चौड़ीलागत : 22 करोड़ रुपये निर्माण : मेसर्स जीआर त्रिवेणी एजेंसी ———-पोटका के जुड़ी में उद्घाटन समारोह पोटका के जुड़ी पंचायत स्थित जुड़ी राजकीय विद्यालयके समीप फुटबॉल मैदान में हाता-मुसाबनी और पोटका-कुदादा सड़क का उदघाटन मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे करेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा रांची से सीधे पोटका के जुड़ी में उतरंेगे. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु समेत अन्य उपस्थित होंगे.————-अधिकारी व विधायक ने किया स्थल निरीक्षणविधायक मेनका सरदार, धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा ने शुक्रवार को पोटका जुड़ी पंचायत का निरीक्षण किया. यहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनाया जायेगा. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा, अतिथियों और ग्रामीणों के बैठने, पोटका रूट का ट्रैफिक आदि के इंतजाम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
आठ को सीएम करेंगे दो स्टेट हाइवे का उदघाटन
– नक्सल एरिया के 50 गांवों के तीन लाख ग्रामीण होंगे लाभान्वितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य की सीमा से सटे पोटका व मुसाबनी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 97 करोड़ रुपये खर्च कर राज्य सरकार ने दो स्टेट हाइवे का निर्माण किया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास आठ जून (सोमवार) को करेंगे. इन सड़कों से 50 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement