जमशेदपुर: टीएमएल ड्राइव लाइन ए में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत मो सज्जाद हैदर को नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में मो सज्जाद ने टेल्को थाना को कंपनी के सीइओ एम संपत कुमार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
शिकायत में सज्जद हैदर ने कहा है कि वह पिछले 32 वर्ष से कंपनी में कार्य कर रहे हैं. पिछले दो माह से उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाने का काम किया जा रहा है. डय़ूटी पर जाने के बाद सीनियर मैनेजर सुनील नंदी तथा एजीएम टीदुहा उन्हें काम करने से मना करते हैं. इसकी कई बार लिखित शिकायत कंपनी के वरीय पदाधिकारी से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
16 सितंबर को एम संपत कुमार ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया. उनके कार्यालय में श्री जीमयार, जुजु थोम (एजीएम एचआर), श्री दुआ (एजीएम), सुमित नंदी (सीनियर मैनेजर), दीप्ति महेश्वरी मौजूद थे. सभी के समक्ष संपत कुमार ने उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया. हस्ताक्षर नहीं करने पर नौकरी से बरखास्त करने की धमकी दी. उन्होंने कारण जानने का प्रयास किया, तो सभी ने फटकार लगायी और धमकी दी. उन्होंने आवेदन की कॉपी लेबर मिनिस्टर, राज्यपाल, डीजीपी, डीसी, एसएसपी को भी सौंपी है.