जनांदोलन, धरना, प्रदर्शन और रेल चक्का जाम की दी चेतावनीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपकर जुगसलाई अंडरब्रिज का निर्माण पूरा करने और ओवरब्रिज का निर्माण चालू कराने की मांग की है. साथ ही जल्द ही रेल प्रशासन द्वारा इस मामले में कार्रवाई शुरू न करने पर अनिश्चितकालीन जनआंदोलन, धरना, प्रदर्शन और फिर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में क्षत्रिय समाज के शत्रुघ्न सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, स्वर्ण सिंह लाला, महेंद्रपाल, के भुजंग राव, अजय कुमार पांडेय, शिव कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.————-ब्लॉक न मिलने से अटका मामलाज्ञापन सौंपने के बाद शैलेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बीते डेढ़ महीने से अंडरब्रिज निर्माण के लिए लोहे का बॉक्स बनाकर रखा हुआ है, लेकिन रेलवे प्रशासन ब्लॉक नहीं दे रहा है. चंूकि, बॉक्स को पुस पुल सिस्टम से बैठाने के लिए लगभग पांच घंटे के रेल लाइन ब्लॉक की जरूरत है. इसके अलावा जुगसलाई स्टेशन डबल मेन रोड का काम भी बंद है. दूसरी ओर जुगसलाई ओवरब्रिज के लिए रेलवे द्वारा 977.85 करोड़ रुपये जमा करने हैं, जबकि झारखंड सरकार को 1177.84 करोड़ रुपये लगाने है. इस प्रोजेक्ट में झारखंड सरकार को ही काम करना है, लेकिन दुखद है प्रोजेक्ट में प्रगति नहीं हो रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुगसलाई अंडरब्रिज पूरा करने की मांग
जनांदोलन, धरना, प्रदर्शन और रेल चक्का जाम की दी चेतावनीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपकर जुगसलाई अंडरब्रिज का निर्माण पूरा करने और ओवरब्रिज का निर्माण चालू कराने की मांग की है. साथ ही जल्द ही रेल प्रशासन द्वारा इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement