7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को बताया गया उन्नत खेती के गुर

ेंकृषि महोत्सव. कृषि रथ पहुंचा सोनुवाफोटो फाइल संख्या 30 सोनुवा1 मंे सोनुवा में कृषि रथ का स्वागत करते बीडीओ व प्रमुखप्रतिनिधि, सोनुवाकृषि महोत्सव 2015 के तहत उन्नत खेती की जानकारी किसानों को देने के लिए चाईबासा से निकली कृषि रथ शनिवार को सोनुवा पहुंचा़ कृषि रथ सोनुवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूम कर किसानों […]

ेंकृषि महोत्सव. कृषि रथ पहुंचा सोनुवाफोटो फाइल संख्या 30 सोनुवा1 मंे सोनुवा में कृषि रथ का स्वागत करते बीडीओ व प्रमुखप्रतिनिधि, सोनुवाकृषि महोत्सव 2015 के तहत उन्नत खेती की जानकारी किसानों को देने के लिए चाईबासा से निकली कृषि रथ शनिवार को सोनुवा पहुंचा़ कृषि रथ सोनुवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूम कर किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी दी. इससे पूर्व कृषि रथ सोनुवा प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर बीडीओ प्रवेश कुमार साव व प्रमुख उमेश चंद्र माझी ने कृषि रथ का स्वागत किया व रथ को पंचायतों की ओर रवाना किया़ मौके पर पीपीआइ दिवाकर पांडे ने बताया कि यह रथ आधुनिक खेती की विभिन्न विधिओ के साथ पशुपालन, पशु पालन, मछली पालन, भूमि संरक्षण, उद्यान, केसीसी के बारे में किसानों को जानकारी देगी़ मौके पर बीएओ सिंगा हेस्सा, बीटीएम कुमुद रानी तियु, मुखिया फुलचांद जामुदा समेत काफी संख्या में किसान मित्र व किसान उपस्थित थे.जनगणना को लेकर आवश्यक बैठक कलप्रतिनिधि, सोनुवाआर्थिक,सामाजिक व जातिगत जनगणना को लेकर जन सेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक सोमवार को बुलायी गयी है़ उकत जानकारी बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने दी़ उन्होेंेने बताया कि बैठक का आयोजन सोमवार दोपहर दो बजे प्रखंड कार्यालय सभागर में की जायेगी़ उन्होंने बैठक में सभी को उपस्थित रहने का आग्रह किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें