जमशेदपुर: केयू में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसे लेकर 21 सितंबर को विश्वविद्यालय ट्रांसफर कमेटी की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें विचार-विमर्श करते हुए अंतिम रूप से निर्णय लिये जाने की संभावना है. विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में ही शिक्षकों के स्थानांतरण की घोषणा की गयी थी.
इसके तहत वैसे विभागों के शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाना है, जिनमें कहीं शिक्षक छात्र संख्या के अनुपात में कम, तो कहीं अधिक हैं. जिस कॉलेज में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षक अधिक हैं, उन्हें स्थानांतरित कर वैसे कॉलेज में पदस्थापित किया जाना है, जहां शिक्षक नहीं हैं या अपेक्षाकृत कम हैं.