17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों का नाम पत्थर पर खुदवायेंगे ग्राम ीण

फ्लैग)पहली बार प्रशासनिक महकमा के गुदड़ी प्रखंड पहुंचने पर उत्साहित है ग्रामीणकार्यक्रम स्थल पर पत्थरगाड़ी कर तिथी, समय व अधिकारियों का नाम खुदवाया जायेगागुदड़ी पीढ़ के मानकी ने इस संबंध में बीडीओ को दी जानकारीगुदड़ी में विकास का मार्ग प्रशस्त होने के बाद ग्रामीणों ने लिया निर्णयफोटो फाइल संख्या 23सोनुवा 2 में गुदड़ी जनता दरबार […]

फ्लैग)पहली बार प्रशासनिक महकमा के गुदड़ी प्रखंड पहुंचने पर उत्साहित है ग्रामीणकार्यक्रम स्थल पर पत्थरगाड़ी कर तिथी, समय व अधिकारियों का नाम खुदवाया जायेगागुदड़ी पीढ़ के मानकी ने इस संबंध में बीडीओ को दी जानकारीगुदड़ी में विकास का मार्ग प्रशस्त होने के बाद ग्रामीणों ने लिया निर्णयफोटो फाइल संख्या 23सोनुवा 2 में गुदड़ी जनता दरबार में उपस्थित आयुक्त व अन्य पदाधिकारी (फाईल फोटो)प्रतिनिधि, सोनुवाआजादी के छह दशक बीत जाने के बाद बदहाली की जिंदगी जी रहे गुदड़ीवासियों ने अपने विकास के लिए गांव पहुंचे कोल्हान प्रशासन के अधिकारियों का स्वागत करते हुए उस तिथि, समय व अधिकारियों को यादगार बनाने का निर्णय लिया है़ गुदड़ी पीढ़ के मानकी मनोहर बरजो ने सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव को बताया कि ग्रामीणों ने उस पल को यादगार बनाने का निर्णय लिया है़ जिसके तहत कार्यक्रम स्थल में एक विशाल पत्थर को जमीन गाड़कर उस पत्थर पर दिनांक 16 मई 2015 दिन शनिवार को गुदड़ी में पहुंचे कोल्हान आयुक्त अरूण, उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी, डीआईजी रविकांत धान, एसपी डॉ माइकल राज एस समेत उपस्थित सारे अधिकारियों का नाम खुदवाया जायेगा़ वहीं इस दिन से गुदड़ी का बदलाव की शुरूआत की जायेगी़ मालूम रहे कि इसी दिन कोल्हान अयुक्त अरूण ने पोडाहाट एक्शन प्लान की शुरूआत की घोषणा की थी़ गुदड़ी में विकास होने से लोगों के पलायन पर अकुंश लगेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें