10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर लाइव(धिरौल में दो दिवसीय सरना सम्मेलन आज से

त्न सम्मेलन को लेकर धिरौल में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया हैत्न सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्र से प्रतिनिधि शामिल होंगेकेप्सन: 22 हाता-3,4 सारना सम्मेलन की तैयारी. लाइफ रिपोर्टर @ पोटकाविश्व सरना संगठन की ओर से पोटका प्रखंड के धिरौल गांव में दो दिवसीय सरना सम्मेलन का आयोजन शनिवार 23-24 मई को किया […]

त्न सम्मेलन को लेकर धिरौल में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया हैत्न सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्र से प्रतिनिधि शामिल होंगेकेप्सन: 22 हाता-3,4 सारना सम्मेलन की तैयारी. लाइफ रिपोर्टर @ पोटकाविश्व सरना संगठन की ओर से पोटका प्रखंड के धिरौल गांव में दो दिवसीय सरना सम्मेलन का आयोजन शनिवार 23-24 मई को किया जायेगा. इस सम्मेलन को लेकर धिरोल जाहेर थान के समीप विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार भी जोर-शोर से किया जा रहा है. सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्र से प्रतिनिधि पहुंचेंगे और अपना विचार देंगे. जानकारी देते हुए मंगल माझी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढ़े दस बजे होगा, जिसका उद्घाटन सरायकेला के विधायक सह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन करेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधायक रामदास सोरेन, आइआरएस यूएन माझी आदि उपस्थित रहेंगे. रविवार को समापन में ओडि़शा के मंत्री सुदाम मरांडी, विधायक सायबा सुशील हांसदा, विधायक भादाव हांसदा, टाटा स्टील के अनील उरांव आदि उपस्थित रहेंेगे. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें