रंजना को पुलिस अपने साथ पटना के रुपसपुर थाना ले गयी है. गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस के दारोगा राजेश कुमार शहर आये थे. जानकारी के मुताबिक रुपसपुर में रंजना सिंह और उसके पति अनिश सिंह ने मकान बेचने का सौदा 72 लाख में सविता देवी के साथ किया था. सविता सिंह ने एडवांस के रूप में 55 लाख रुपये रंजना सिंह को दे दिये थे. एडवांस लेने के बाद रंजना ने अपना मकान किसी दूसरे को बेच दिया.
इस संबंध में पटना के रुपसपुर थाना में सविता देवी के बयान पर 19 मार्च को रंजना सिंह, अनिस सिंह, अनुराग सिंह, प्रीति सिंह (ककड़िया थाना दिघवारा, छपरा) के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पटना पुलिस रंजना समेत अन्य की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. रंजना जगह बदल- बदल कर रह रही थी. वह रांची में कुछ माह तक थी. पिछले दो माह से कदमा में रह रही थी. रंजना की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस बुधवार को शहर आयी थी.