जल्द चालू होगा बहरागोड़ा का ट्रॉमा सेंटर(फोटो है बहरागोड़ा से)सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम कुमार झा ने किया ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षणकर्मचारियों को दिया साफ-सफाई का निर्देशस्टाफ व संसाधन की कमी से नहीं हो पाया था शुरूसंवाददाता, जमशेदपुरबहरागोड़ा स्थित एनएच-33 पर बने ट्रॉमा सेंटर को जल्द चालू किया जायेगा. इसके लिए बुधवार को सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम कुमार झा ने ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. वहां की हालत देखने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को सेंटर के आसपास उग आयी झाडि़यों की सफाई करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि स्टाफ की नियुक्ति होते ही इसको चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्टाफ व संसाधन की कमी की वजह से इसे चालू नहीं किया जा सका था. डॉ झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए नेशनल हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया गया है. बरही से बहरागोड़ा के बीच कुल छह ट्रॉमा सेंटर बनाये गये. इसके साथ ही उन्होंने बहरागोड़ा में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक सप्ताह के अंदर काम खत्म करने का निर्देश दिया. ये होगा लाभ तत्काल इलाज की सुविधा मिलेगीरक्त की जरूरत होने पर तुरंत मिलेगा विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज होगा ये होगी व्यवस्थाट्रॉमा सेंटर में एक एम्बुलेंस होगीएम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर भी होंगे आपातकालीन सेवा के लिए टोल फ्री नंबर होगा गैस सिलेंडर, एक्स-रे मशीन, इसीजी, अल्ट्रासाउंड, जांच की सुविधा सीआर सिस्टम, प्लास्टर के लिए होंगे सभी सामान
Advertisement
बहरागोड़ा से खबर आयी होगी देख लें
जल्द चालू होगा बहरागोड़ा का ट्रॉमा सेंटर(फोटो है बहरागोड़ा से)सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम कुमार झा ने किया ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षणकर्मचारियों को दिया साफ-सफाई का निर्देशस्टाफ व संसाधन की कमी से नहीं हो पाया था शुरूसंवाददाता, जमशेदपुरबहरागोड़ा स्थित एनएच-33 पर बने ट्रॉमा सेंटर को जल्द चालू किया जायेगा. इसके लिए बुधवार को सिविल सर्जन डॉक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement