27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक को रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में रुचि (फोटो : प्रताप.)

– केएसएमएस के छात्र को आइसीएसइ (10वीं) में मिले 98 प्रतिशत अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के छात्र अभिषेक तिवारी ने आइसीएसइ (10वीं) की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है. उसे कंप्यूटर साइंस में सर्वाधिक 100 और गणित में 99 अंक मिले हैं. सीतारामडेरा के न्यू लेआउट कॉलोनी निवासी अभिषेक […]

– केएसएमएस के छात्र को आइसीएसइ (10वीं) में मिले 98 प्रतिशत अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के छात्र अभिषेक तिवारी ने आइसीएसइ (10वीं) की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है. उसे कंप्यूटर साइंस में सर्वाधिक 100 और गणित में 99 अंक मिले हैं. सीतारामडेरा के न्यू लेआउट कॉलोनी निवासी अभिषेक के पिता स्व जनार्दन तिवारी टाटा मोटर्स कर्मचारी थे. मां शोभा तिवारी गृहिणी हैं. अभिषेक ने बताया कि साइंस से 12वीं के बाद वह रोबोटिक्स इंजीनियरिंग करना चाहता है. इसकी तैयारी कर रहा है. उसे मॉडल मेकिंग, ड्राइंग, पेंटिंग आदि में रुचि है. छह वर्ष तक साइंस ओलिंपियाड में उसका बेहतर प्रदर्शन रहा. इस वर्ष इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड में सातवां रैंक मिला है. उसने बताया कि क्रिकेट में उसकी रुचि है. हाल ही में व्हाट्स एप ज्वाइन किया है. उसने अपनी सफलता के लिए मां, दोनों बड़ी बहनें व शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रेयस्कर बताया. अभिषेक की मां शोभा तिवारी ने कहा कि अभी तक तो बेटी की मेहनत सफल लग रही है. उन्हें विश्वास है कि आगे भी बेहतर करेगा. स्कूल से भी सहयोग मिलता रहा है. सबों का सहयोग रहा, तो बेटे का सपना साकार करने का हरसंभव प्रयास करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें