Advertisement
एसएसपी की अनुशंसा पर उपायुक्त ने दी मंजूरी, 32 अपराधियों पर पुलिस रखेगी नजर
जमशेदपुर. जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 32 अपराधी पुलिस की निगरानी में रहेंगे. एसएसपी एवी होमकर ने 32 अपराधियों की सूची भेजकर उपायुक्त से निगरानी की कार्रवाई आरंभ करने का अनुमोदन का अनुरोध किया था. उपायुक्त ने स्वीकृति दे दी है. इसकी रिपोर्ट संबंधित थानों से भेजी गयी थी. अब पुलिस 32 अपराधियों […]
जमशेदपुर. जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 32 अपराधी पुलिस की निगरानी में रहेंगे. एसएसपी एवी होमकर ने 32 अपराधियों की सूची भेजकर उपायुक्त से निगरानी की कार्रवाई आरंभ करने का अनुमोदन का अनुरोध किया था. उपायुक्त ने स्वीकृति दे दी है. इसकी रिपोर्ट संबंधित थानों से भेजी गयी थी. अब पुलिस 32 अपराधियों की गतिविधि पर निगरानी रखेगी.
इन पर निगरानी की कार्रवाई शुरू
नाम थाना क्षेत्र व निवासी
राकेश भकत जादूगोड़ा कोकया
अजीत उरांव जादूगोड़ा का इचड़ा
ईश्वर टुडू चाकुलिया का बाड़ामारा
हेमंत प्रधान चाकुलिया का मौराबांधी
मो याकूब गोविंदपुर नवीनगर
विकास तिवारी मानगो दाईगुट्ट
धर्मेंद्र यादव उर्फ जुम मानगो दाईगुट्ट
शेख छोटू उर्फ शेख कमाल घाटशिला मुसलिम बस्ती
लुलू सिंह धालभूमगढ़ चार चक्का
शिवा सिंह धालभूमगढ़ चार चक्का
शादिन सीट उर्फ बाबू घाटशिला राज स्टेट भुइयां पाड़ा
काली बाबू उर्फ शेख हनीफ मउभंडार ठेठरी पाड़ा,घाटशिला
निर्मल महतो नरसिंहपुर टोला, गालूडीह
धरम सिंह नरसिंहपुर गालूडीह
मिठू बागती मउभंडार चुनुडीह
विश्वजीत दलाई उर्फ विक्की बड़सोल
नाम थाना क्षेत्र व निवासी
अनिल कुमार महतो श्यामसुंदरपुर
महेश साहु बिरसानगर जोन नंबर 6
पवन यादव साकची राम लीला मैदान
अजीत दास बिरसानगर जोन नंबर 9
कृष्णा मछुआ मनीफीट मछुआ बस्ती
विजय तिर्की वारिस कॉलोनी आजाद नगर
खोखन गगराई गोबरघुसी पटमदा
पांडू सबर उर्फ रामधन सबर गोबरघुसी पटमदा
विक्रम सिंह बजरंग नगर पहाड़ी गोलमुरी
संदीप सिंह उर्फ गुलू आइबीपी कंपनी के पास गोलमुरी
त्रिनाथ कुमार उर्फ राकेश उर्फ बौना एनवन टाइप झोपड़ी कदमा
रविदास निर्मल नगर दुमुहानी
राहुल मांझी प्रभात क्लब सोनारी
भरत कुमार यादव उर्फ कल्लू भाटिया बस्ती अशोक पथ कदमा
सन्नी सिंह 10 नंबर बस्ती सिदगोड़ा
पप्पू झा भुइयांडीह ग्वाला बस्ती बाबूडीह
सीसीए मामले में अखिलेश की एडवाइजरी बोर्ड में पेशी
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अखिलेश सिंह की शनिवार को हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड (रांची) में क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) लगाने को लेकर पेशी की गयी. अखिलेश सहित छह अन्य अपराधियों की भी पेशी हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच अखिलेश को सुबह घाघीडीह जेल से रांची लाया गया. 21 अप्रैल 2015 को डीसी ने झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा 12 (2) के तहत सीसीए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर अनुशंसा मुख्यालय को भेज दिया था.
बोर्ड के समक्ष डीसी, एसएसपी ने रखा पक्ष. एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष डीसी, एसएसपी ने शनिवार को अखिलेश सिंह पर सीसीए लगाने के संबंध में अपना पक्ष रखा. वहीं अखिलेश सिंह ने जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ अपना तर्क रखा. उसने बताया कि 30 दिसंबर 2011 को नोयडा में उत्तरप्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने डीआइपी मॉल से उसे गिरफ्तार किया था. दो बार पैरोल पर रिहा हुआ. सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद झूठे मामले में फंसा कर पुलिस ने सीसीए लगा दिया.
सीसीए लगाने की लंबी प्रक्रिया. एसएसपी की अनुशंसा पर डीसी की स्वीकृति से सीसीए लगाया जाता है. प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गृह विभाग के पास भेजा जाता है. अपराधी को अपना पक्ष रखने का मौका एडवाइजरी बोर्ड में दिया जाता है. बोर्ड में डीसी, एसएसपी सीसीए लगाने का तर्क रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement