11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कब पूरा होगा साढ़े तीन करोड़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पटमदा के माचा में मार्च 2008 को स्वास्थ्य मंत्री ने किया था शिलान्याससात साल बाद भी भवन का निर्माण कार्य अधूरा, दीवार में पड़ने लगी दरारे फोटो है, दिलीप 5 निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा,6 अस्पताल का शिलान्यास पट्ट.पटमदा . पटमदा के 85 हजार जनता को एक ही चिंता सता रही है कि आखिर कब […]

पटमदा के माचा में मार्च 2008 को स्वास्थ्य मंत्री ने किया था शिलान्याससात साल बाद भी भवन का निर्माण कार्य अधूरा, दीवार में पड़ने लगी दरारे फोटो है, दिलीप 5 निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा,6 अस्पताल का शिलान्यास पट्ट.पटमदा . पटमदा के 85 हजार जनता को एक ही चिंता सता रही है कि आखिर कब पूरा होगा उनका साढ़े तीन करोड़ रुपये का माचा में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. जमशेदपुर के सहारे जीने मरने वाले इस क्षेत्र के गरीब जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधा कब मिलेगी. 5 मार्च 2008 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप साही द्वारा शिलान्यास किये गये यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर पूर्ण होने से पहले ही दरारे पड़ने लगी है. करोड़ों रुपये का यह भवन धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होने लगा है. भवन में जगह-जगह बारिश का पानी रिसने लगा है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पूर्व में जिला प्रशासन, सांसद व विधायक से भी शिकायत की है. अस्पताल का मामला विधानसभा में उठाया गया है : रामचंद्रविधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर विधानसभा सेशन के दरमियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा का मामला विभानसभा ने उठाया गया था. सरकार ने एक वर्ष के भीतर भवन का निर्माण कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया है. भवन का निर्माण कार्य खराब होने पर आगे उच्च स्तरीय जांच कराया जायेगा. क्षेत्र के जमीनदाताओं को भी सुविधा मिले इस पर ध्यान दिया जायेगा. श्री सहिस ने कहा कि इसके अलावा बोड़ाम में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण, आश्नवनी पटमदा होते काटिन व बड़ाभूम बांदवान सड़क निर्माण आदि मामले पर भी सवाल उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें