एसओआर ने साकची की चार राशन दुकानों का किया निरीक्षण, दुकानों का रंग हरा करने का निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने शुक्रवार को साकची की चार राशन दुकानों का निरीक्षण किया. ततमा ने चारों दुकानों में अगर बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल और अंत्योदय योजना के लाभुक हैं तो उसका नाम दुकान की दीवार में लिखने तथा दुकानों का रंग हरा करने का निर्देश दिया. एसओआर ने साकची रिफ्यूजी मार्केट स्थित परमेश्वरी स्टोर (प्रोपराइटर संजय कुमार मोहनानी, लाइसेंस संख्या 5/95), कादिर मार्केट स्थित रोशन लाल (लाइसेंस संख्या 215/85), रिफ्यूजी मार्केट स्थित संजय स्टोर (प्रोपराइटर हरवंश लाल, लाइसेंस संख्या 234 /85) और साकची बाजार स्थित सीसी स्टोर (सचिव त्रिलोचन सिंह) का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि परमेश्वरी स्टोर, संजय स्टोर और सीसी स्टोर में मई के केरोसिन का उठाव किया जा चुका है, लेकिन वितरण नहीं किया गया है. तीनों दुकानदारों को जल्द वितरण करने का निर्देश दिया गया. एपीएल लाभुकों के चावल का उठाव दुकानदारों द्वारा नहीं किया गया है. इस पर शीघ्र उठाव कर वितरण का आदेश दिया गया. निरीक्षण के दौरान दुकानों में सूचना पट्ट की स्थिति सही नहीं पायी गयी. सभी दुकानदारों को अविलंब सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
दुकान की दीवार पर लिखें बीपीएल लाभुकों का नाम
एसओआर ने साकची की चार राशन दुकानों का किया निरीक्षण, दुकानों का रंग हरा करने का निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने शुक्रवार को साकची की चार राशन दुकानों का निरीक्षण किया. ततमा ने चारों दुकानों में अगर बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल और अंत्योदय योजना के लाभुक हैं तो उसका नाम दुकान की दीवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement