27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मिथेन से देशभर में बनेगा खाना : तांडी

जमशेदपुर : झारखंड के कोयला आधारित मिथेन गैस को देश भर में एलपीजी का विकल्प बनाया जायेगा. इसे कुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. उक्त बातें ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व आइइओटी के हेड सी तांडी ने कही. श्री तांडी सोमवार को एनएमएल में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों […]

जमशेदपुर : झारखंड के कोयला आधारित मिथेन गैस को देश भर में एलपीजी का विकल्प बनाया जायेगा. इसे कुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. उक्त बातें ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व आइइओटी के हेड सी तांडी ने कही.

श्री तांडी सोमवार को एनएमएल में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मिथेन गैस को लेकर धनबाद में काम चल रहा है.

बहुत जल्द हम इस दिशा में बेहतर प्रोडक्शन में सफलता हासिल कर लेंगे. श्री तांडी ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत विकसित करने के लिए ओएनजीसी की टीम जुटी हुई है. हाइड्रो काइनेटिक एनर्जी का उत्पादन किया जा रहा है. पवन ऊर्जा से करीब 152 मेगावाट बिजली उत्पादन की व्यवस्था की गयी है. वहीं एक मेगावाट बिजली का उत्पादन सोलर ऊर्जा के जरिये आइओडी के माध्यम से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें