डीसी ऑफिस. 11 सूत्री मांगों को लेकर एकजुट हुए कर्मी, अविलंब मांग पूरी करने की चेतावनीजमशेदपुर. 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. केंद्रीय कर्मियों की तरह बोनस, वाहन भत्ता, एलटीसी, वेतन विसंगति का निराकरण, तृतीय वर्ग के रिक्त पद पर योग्य चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को प्रोन्नति देने, उचित परिवहन भत्ता, दैनिक वेतन भोगी, मास्टर रोल, एक मुश्त न्यूनतम वेतन एवं अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमित करने, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को नियमित करने, तृतीय-चतुर्थवर्गीय कर्मियों के ग्रेड पे की विसंगति को दूर करने, एसीपीएमसीपी में ससमय प्रोन्नति देने समेत 11 सूत्री मांगों को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को धरना दिया गया. धरना में बैठे राज्य सरकार के अधीन कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारियों ने नारेबाजी कर लंबित मांग को पूरा करने की मांग की. संघ के सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष शशांक कुमार गांगुली, प्रफुल्ल चंद्र गोराई उपाध्यक्ष, तपन महतो, प्रणव शंकर, राम कृष्ण दास, महेंद्र तिवारी, अरुण कुमार, मधुसूदन कुमार, दुर्गा चरण मांझी, कार्तिक चंद्र साव, शिव चरण दे, शिशिर पात्र समेत अन्य लोगों ने धरना को संबोधित किया. धरना में गालूडीह, मुसाबनी, मानगो, घाटशिला समेत सभी क्षेत्रों के कर्मचारी शामिल हुए. साथ ही मांगों को अविलंब पूरा करने नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव को मांग पत्र भेजा गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
अराजपत्रित कर्मियों ने धरना दिया (फोटो दुबेजी 2
डीसी ऑफिस. 11 सूत्री मांगों को लेकर एकजुट हुए कर्मी, अविलंब मांग पूरी करने की चेतावनीजमशेदपुर. 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. केंद्रीय कर्मियों की तरह बोनस, वाहन भत्ता, एलटीसी, वेतन विसंगति का निराकरण, तृतीय वर्ग के रिक्त पद पर योग्य चतुर्थ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement