– कार्यशाला में शामिल हुए यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी (फ्लैग-मुंबई में लाफार्ज-होलसिम मर्जर से संबंधित बिदुओं पर कार्यशाला संवाददाता,जमशेदपुर लाफार्ज-होलसिम मर्जर, कांट्रेक्ट लेबर, चार्टर ऑफ डिमांड तैयार करने व जमा करने से संबंधित अन्य बिंदुओं पर मुंबई में इंटक की ओर से कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें कंपनियों से जुड़े यूनियन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. लाफार्ज की ओर से यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी कार्यशाला में शामिल हुए. उन्होंने लाफार्ज यूनियन की ओर से अपनी बातों को रखा. कहा कि लाफार्ज प्रबंधन व यूनियन के बीच कर्मचारी पुत्रों की नौकरी के संबंध में पूर्व में ही समझौता हो चुका है पर उसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कर्मचारियों को एक वर्ष का मेडिकल एक्सटेंशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि टाटा स्टील में जब वे लोग थे तो सेवानिवृत्ति के पश्चात एक वर्ष का मेडिकल मिलता था जो कि यूनियन से बगैर किसी प्रकार का समझौता किये बंद कर दिया गया. यूनियन की ओर से इस पर प्रबंधन से कई दौर की वार्ता हो चुकी है. कार्यशाला में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी, महासचिव (आइएनसीडब्लूएफ) देवराज सिंह समेत अंबुजा, एसीसी के यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
लाफार्ज कर्मचारियों का मुद्दा उठाया (फोटो है जमशेदपुर फोल्डर में लाफार्ज के नाम से)
– कार्यशाला में शामिल हुए यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी (फ्लैग-मुंबई में लाफार्ज-होलसिम मर्जर से संबंधित बिदुओं पर कार्यशाला संवाददाता,जमशेदपुर लाफार्ज-होलसिम मर्जर, कांट्रेक्ट लेबर, चार्टर ऑफ डिमांड तैयार करने व जमा करने से संबंधित अन्य बिंदुओं पर मुंबई में इंटक की ओर से कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें कंपनियों से जुड़े यूनियन प्रतिनिधियों को आमंत्रित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement