झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला कमेटी का पुनर्गठनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला शाखा की पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया है. जयकांत सिंह व कुमार धीरेंद्र कमेटी के संरक्षक बनाये गये हैं, जबकि राम नारायण सिंह अध्यक्ष चुने गये हैं. संघ की एक बैठक फाउंड्री यूनियन मध्य विद्यालय में रामनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वप्रथम शिकागो आंदोलन के शहीद मजदूरों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. शाखाध्यक्ष ने स्व रामउदगार सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. संघ के प्रदेश अंकेक्षक कुमार धीरेंद्र ने शिकागो आंदोलन व स्व रामउदगार सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष ने सदस्यों की सहमति से पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया. इसके बाद चुनाव समिति गठित की गयी, जिसकी देख-रेख में नयी कमेटी का गठन किया गया. चुनाव समिति में कौशल किशोर सिंह, मंजू कुमारी व संजय कुमार दूबे शामिल थे. चुनाव में कुमार धीरेंद्र व भाकपा जमशेदपुर लोकल काउंसिल के सचिव सह संघ के संरक्षक पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे.नवगठित कमेटीसंरक्षक : जयकांत सिंह, कुमार धीरेंद्रअध्यक्ष : रामनारायण सिंहसचिव : शशि भूषण कुमारउपाध्यक्ष : शिवाजीत राय, डॉ अनिता शर्मा, चंद्रबदन सिंहसंयुक्त सचिव : मंजू कुमारी, राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह (गुणी), कृष्ण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंहकोषाध्यक्ष : कौशल किशोर सिंहकार्यालय सचिव : रवींद्र नाथ पाठक, जगदीश बरहीअंकेक्षक : सुनील कुमारप्रेस प्रवक्ता : उमा नाथ सिंह, अभिजीत कुमार
Advertisement
रामनारायण सिंह अध्यक्ष बने
झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला कमेटी का पुनर्गठनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला शाखा की पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया है. जयकांत सिंह व कुमार धीरेंद्र कमेटी के संरक्षक बनाये गये हैं, जबकि राम नारायण सिंह अध्यक्ष चुने गये हैं. संघ की एक बैठक फाउंड्री यूनियन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement