27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड पर नहीं थी चादर जमीन पर पड़े थे मरीज

जमशेदपुर: एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने देखा कि अस्पताल में कहीं बेड पर चादर नहीं है, तो कहीं मरीज जमीन पर पड़े थे. यह देख टीम ने तुरंत व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. तमिलनाडु के डा. एलांगो ने मरीजों की देखरेख, इलाज […]

जमशेदपुर: एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने देखा कि अस्पताल में कहीं बेड पर चादर नहीं है, तो कहीं मरीज जमीन पर पड़े थे. यह देख टीम ने तुरंत व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. तमिलनाडु के डा. एलांगो ने मरीजों की देखरेख, इलाज प्रणाली और सुविधाओं की जानकारी ली. टीम ने सभी विभाग के इंचार्ज से मरीजों की संख्या जानी. इस दौरान टीम ने डॉक्टरों को कई निर्देश दिये.

निरीक्षण के दौरान टीम ने मिली कमियों को फौरन दूर करने को कहा. वहीं टीम के अन्य सदस्य डॉक्टर मलिक और डॉ प्रथा प्रधान ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं व तकनीक की जानकारी ली. उन्होंने विद्यार्थियों की जरूरत वाले सामान का डाटा मांगा. वहीं कॉलेज के प्राचार्य डा.एएन मिश्र से कमियों की सूची मांगी.

टीम ने पूरे कॉलेज का भवन, पोस्टमार्टम हाउस, नवनिर्मित भवन, कक्षा, प्रयोगशाला सहित सभी विभागों की जांच की. वहीं एमबीबीएस के यूजी कोर्स की जानकारी ली.
गौरतलब है कि एमसीआइ की टीम के आने को लेकर काफी दिनों से युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा था. टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच के बाद हम एमसीआइ को रिपोर्ट सौंपेंगे. हमें कुछ बोलने का आदेश नहीं है. निरीक्षण के दौरान एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरवाई चौधरी, डॉ. निर्मल कुमार सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
ड्रेसिंग रूम देख भड़की टीम
निरीक्षण के दौरान ड्रेसिंग रूम का हाल देख कर टीम भड़क गयी. ड्रेसिंग रूम में तीन मरीज बर्न के थे. उनका इलाज ठीक से नहीं हो रहा था. टीम ने इमरजेंसी के डॉक्टर को बर्न मरीजों को बर्न वार्ड में रेफर करने का आदेश दिया. टीम ने इमरजेंसी वार्ड की सफाई व्यवस्था को ठीक करने का आदेश दिये. ऑपरेशन थियेटर के भीतर प्री मेडिकल रूम की भी स्थिति ठीक नहीं पायी गयी.
डॉक्टरों का केबिन हाइटेक, वार्ड बदहाल
टीम ने पाया कि अस्पताल के डॉक्टरों का केबिन हाइटेक है, लेकिन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि अस्पताल के सभी वार्ड में और ज्यादा सुविधाओं की जरूरत है. टीम ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ठीक करने का आदेश दिया. वार्ड के डेमोस्ट्रेशन रूम में डेमोस्ट्रेशन दिखाने वाला स्टाफ मौजूद नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें