जमशेदपुर: एस्सार स्टील के पिलेटमामले में चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने बुधवार को झारखंड और ओड़िशा के चार माइंस मालिकों को नोटिस जारी किया है. एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में अन्य बातों के अलावा कहा गया है कि उक्त गड़बड़ी को लेकर क्यों नहीं आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये. नोटिस सीनियर डीसीएम एके हलधर के हस्ताक्षर जारी किया गया है.
मुकदमा वापस लिया
एस्सार स्टील ने ओड़िशा हाइकोर्ट में रेलवे पर दायर एक मुकदमा वापस ले लिया है, जिसमें एस्सार स्टील ने रेलवे पर गलत ढंग से पेनाल्टी लगाने का आरोप लगाया था.
यहां बता दें कि मंगलवार को पाराद्वीप में एस्सार स्टील द्वारा अवैध रूप से ले जा रहे 1.2 लाख टन पिलेट को रेल प्रशासन ने पकड़ा था. इस पर एस्सार स्टील को 1.17 अरब रुपये के जुर्माने का डिमांड नोटिस दिया गया है. यह नोटिस एस्सार स्टील के लॉजिस्टक हेड को सौंपा गया है.