जमशेदपुर: कोल्हान के 64 पुलिसकर्मियों को माओवादियों से निबटने का पेशेवर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हर जिले से न्यूनतम पांच, अधिकतम 60 फीसदी तक पुलिस बल को यह प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना है.
24 दिनों के प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता बढ़ाने के साथ उन्हें हर तरह के हथियार चलाने, आइइडी को डिफ्यूज करने, जंगल युद्ध (गुरिला वारफेयर ) में पारंगत करने, गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाने की तकनीकी बारीकियां बतायी जायेंगी. जिसके बाद थ्योरी और प्रैक्टिकल का एग्जाम लिया जायेगा और पास होने वाले पुलिसकर्मी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
जो इस एग्जाम में पास नहीं हो पायेंगे, उन्हें दोबारा इस प्रशिक्षण से गुजरने की अनिवार्यता रखी गयी है. यह तब तक जारी रहेगा जब तक पुलिसकर्मी पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं हो जाता.