जमशेदपुर: जिलास्तरीय खरीफ टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले में खरीफ फसलों का आच्छादन, वर्षापात की समीक्षा की गयी. इस साल जून से अगस्त तक सामान्य वर्षापात 855. 60 मिमी के विरुद्ध 934.20 मिमी वास्तविक वर्षा हुई. जो लगभग 78. 60 मिमी अधिक है.
जिले में अब तक 4305 कृषकों का फसल बीमा किया गया है. 6698 कृषकों के बीच इस साल केसीसी के माध्यम से 17 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि वितरित की गयी.
अगस्त में प्रखंडवार वर्षा
प्रखंड – वर्षापात (मिमी में)
जमशेदपुर – 254. 6
पोटका – 249. 2
पटमदा – 261. 0
बोड़ाम – 276. 0
मुसाबनी – 302. 0
डुमरिया – 432.4
घाटशिला – 423. 6
धालभूमगढ़ – 493. 2
चाकुलिया – 448. 2
बहरागोड़ा – 449. 0
जिले में सामान्य वर्षापात – 291
वास्तविक वर्षापात – 358. 00
सितंबर माह में (तीन दिन)-
सामान्य वर्षापात – 192. 0
वास्तविक वर्षापात – 23. 6