अंतर खान हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिताफोटो23 केबीआर 1 – खेल ध्वज फहराते महाप्रबंधक डी सेठी.23 केबीआर 2 – ग्रुप फोटो में खिलाड़ी व अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी स्तरीय अंतर खान हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में काल्टा ने मेघाहातुबुरूको 2-1 से पराजित कर दिया. काल्टा की तरफ से शैलेंद्र बारला एवं निखिल जोजो ने 1-1 गोल किये, जबकि मेघाहातुबुरू की तरफ से मनसा मुंडू ने एक गोल दागा. मेघाहातुबुरू स्थित फीडर हॉकी अकादमी मैदान में आयोजित इस हॉकी लीग प्रतियोगिता में काल्टा, बर्सुवा, मेघाहातुबुरू एवं किरीबुरू की चार टीमें भाग ले रही हैं. दूसरे मैच में काल्टा की टीम ने 3-1 से किरीबुरू को हराकर बढ़त बरकरार रखी . प्रतियोगिता का उद्घाटन महाप्रबंधक डी सेठी ने खेल ध्वज फहरा कर व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी एवं खेल के जरिये आपसी भाईचारा को मजबूत करने व जनता का दिल जीतने की बात कही. इस दौरान विजय केबिन घोष, आरएन सत्पथी, मानस रंजन राउत, वीर सिंह मुंडा, सोनू सिरका, आफताब आलम, आलम अंसारी, सिद्धेश्वर बिरुवा, चतुर्भुज बेहरा, बी एस बोदरा आदि मौजूद थे. मैच रेफरी बी किस्पोट्टा एवं बिरसा सारुकद मौजूद थे. 24 अप्रैल को बर्सुवा-किरीबुरू (9 बजे) व बर्सुवा-मेघाहातुबुरू (4 बजे) तथा 25 अप्रैल को बर्सुवा-काल्टा (9 बजे), किरीबुरू-मेघाहातुबुरू (12 बजे) तथा फाइनल 25 अप्रैल की शाम चार बजे होगा. आज शाम 4 बजे से काल्टा-किरीबुरू के बीच मुकाबला होना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
काल्टा ने मेघाहातुबुरू व किरीबुरू को हराया
अंतर खान हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिताफोटो23 केबीआर 1 – खेल ध्वज फहराते महाप्रबंधक डी सेठी.23 केबीआर 2 – ग्रुप फोटो में खिलाड़ी व अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी स्तरीय अंतर खान हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में काल्टा ने मेघाहातुबुरूको 2-1 से पराजित कर दिया. काल्टा की तरफ से शैलेंद्र बारला एवं निखिल जोजो ने 1-1 गोल किये, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement