वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने बी.टेक सातवें सेमेस्टर की दो पेपर्स की परीक्षा फिलहाल टाल दी है. विवि परीक्षा विभाग ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि 24 व 27 अप्रैल को होनेवाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से टाल दी गयी हैं. दो पेपर्स को छोड़ अन्य सभी पेपर की परीक्षा अपने निर्धारित तिथि व समय से होगी. उक्त दोनों पेपर की परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जायेगी.—————स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 15 मई सेकोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री (बीए, बीकॉम, बीएससी / ऑनर्स, जनरल, वोकेशनल) की परीक्षा 15 मई से आरंभ होगी. विवि ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 29 मई तक सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10.00 होगा.————–बी.टेक फर्स्ट, थर्ड व फिफ्थ सेम की परीक्षा 12 मई सेकोल्हान विश्वविद्यालय ने बी.टेक फर्स्ट, थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. परीक्षा 12 मई से आरंभ हो रही है. परीक्षा 1 जून तक सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होगी. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10.00 बजे होगा.————–स्नातक पार्ट वन स्क्रूटनी का रिजल्ट जारीकोल्हान विश्वविद्यालय ने बुधवार को स्नातक पार्ट वन का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें बीएससी, बीए व बीकॉम के 226 परीक्षार्थियों का रिजल्ट शामिल है. स्क्रूटनी में 17 परीक्षार्थियों के प्राप्तांक में इजाफा हुआ है, जबकि शेष के रिजल्ट में कोई परिवर्तन नहीं है.
Advertisement
बी.टेक सातवें सेम की दो परीक्षाएं टलीं
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने बी.टेक सातवें सेमेस्टर की दो पेपर्स की परीक्षा फिलहाल टाल दी है. विवि परीक्षा विभाग ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि 24 व 27 अप्रैल को होनेवाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से टाल दी गयी हैं. दो पेपर्स को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement