Advertisement
टाटानगर : नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी राजधानी में भी मिलेगी सुविधा, ट्रेनों में बढ़ेगा इमरजेंसी बर्थ कोटा
जमशेदपुर: टाटानगर से होकर चलने वाली भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में टाटा से इमरजेंसी कोटा के बर्थ की संख्या बढ़ेगी. इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन के निर्देश पर आवश्यक तैयारी चल रही है. इसके अलावा हावड़ा से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि रूट की साप्ताहिक ट्रेनों में इमरजेंसी श्रेणी के बर्थ कोटा […]
जमशेदपुर: टाटानगर से होकर चलने वाली भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में टाटा से इमरजेंसी कोटा के बर्थ की संख्या बढ़ेगी. इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन के निर्देश पर आवश्यक तैयारी चल रही है. इसके अलावा हावड़ा से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि रूट की साप्ताहिक ट्रेनों में इमरजेंसी श्रेणी के बर्थ कोटा सृजित करने पर विचार किया जा रहा है.
क्या है नियम
इमरजेंसी कोटा का बर्थ वीवीआइपी, रेल अधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, असाध्य रोगों से ग्रसित यात्री, सीनियर सिटीजन, महिला, विकलांग को दिया जाता है.
इमरजेंसी बर्थ की डिमांड ज्यादा
पूर्वी सिंहभूम जिले में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, कई वरीय नेता, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, कंपनियों के उच्च अधिकारी और असाध्य रोगियों की वजह से हमेशा बर्थ की मांग रहती है.
‘‘टाटा से इमरजेंसी कोटा के बर्थ की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है. यहां इमरजेंसी बर्थ का कोटा सीमित है. वहीं जमशेदपुर में बर्थ की हमेशा मांग रहती है. यहां की स्थिति से मुख्यालय को अवगत कराया
गया है. – विनीत कुमार गुप्ता, एआरएम, टाटानगर, चक्रधरपुर डिवीजन, दपू रेलवे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement