Advertisement
पारा पहुंचा 42 डिग्री, बेहोश हो रहे बच्चे
निजी स्कूलों में दोपहर 1.30 बजे हो रही छुट्टी जमशेदपुर : समान से अंगारे बरस रहे हैं, धरती तप रही है. सुबह 10 बजे सड़कें खाली हो जा रही हैं. इस ऊमस व लू चलती गरमी में सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्रओं को हो रही है. शहर के निजी स्कूलों में दोपहर 1.30 बजे छुट्टी हो […]
निजी स्कूलों में दोपहर 1.30 बजे हो रही छुट्टी
जमशेदपुर : समान से अंगारे बरस रहे हैं, धरती तप रही है. सुबह 10 बजे सड़कें खाली हो जा रही हैं. इस ऊमस व लू चलती गरमी में सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्रओं को हो रही है. शहर के निजी स्कूलों में दोपहर 1.30 बजे छुट्टी हो रही है. इस दौरान स्कूल से घर जाने में बच्चों की हालत खराब हो जा रही है. इसके बावजूद स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया गया है. कुछ निजी स्कूल जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
दो बच्चे हुए बेहोश : साकची स्थित एक स्कूल के दो बच्चे सोमवार को छुट्टी के वक्त बेहोश हो गये. तेज धूप के कारण उन्हें चक्कर आ गया. ऑटो चालकों ने बच्चों को संभाला. उनके चेहरे पर पानी की छींटे मारे. इसके बाद बच्चे को घर पहुंचाया गया. यह जानकारी ऑटो चालकों ने दी.
वेली व्यू व केपीएस ने समय बदला
गरमी की वजह से टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल प्रबंधन ने बुधवार से समय में बदलाव किया है. अब स्कूल सुबह 6.30 बजे से 12.30 बजे तक चलेगा. वहीं बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.यहां एलकेजी की क्लास सुबह 6.45 बजे से 9.15 बजे तक चलेगी. यूकेजी की क्लास 9 बजे से 11.35 बजे तक और अन्य कक्षाएं सुबह 6.45 बजे से 11.55 तक चलेंगी. यह जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गयी है.
लोयोला और संत मेरीज का समय गुरुवार से बदलेगा
लोयोला स्कूल और संत मेरीज इंगलिश स्कूल के समय में गुरुवार से बदलाव किया गया है. लोयोला स्कूल में सुबह 6.30 बजे से 11.50 बजे तक क्लास चलेगी. वहीं संत मेरीज इंगलिश स्कूल में एलकेजी और यूकेजी की कक्षा सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक चलेगी. जबकि पहली क्लास से बारहवीं तक के बच्चों की कक्षा सुबह 6.40 बजे से 12.10 बजे चलेगी. यह जानकारी दोनों स्कूल के प्रिंसिपल ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement