चाईबासा/जमशेदपुर: चाईबासा-टाटा रोड पर टेकासाई गांव के समीप हुई दुर्घटना में जमशेदपुर से नोवामुंडी जा रहे प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी मो शमीम अख्तर की मौत हो गयी. वे जमशेदपुर, मानगो जवाहरनगर रोड -8 के निवासी थे.
दुर्घटना सुबह 10 बजे तब घटी, जब टेकासाईगांव स्थित पुलिया के समीप टाटा सूमो (जेएच 05 एस7725 पलटकर पुलिया से नीचे जा गिरी.
इसमें सूमो पर सवार सभी तीन लोग जख्मी हो गये.
जिन्हें मुफस्सिल पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के क्रम में मो शमीम अख्तर की मौत हो गयी. अन्य घायलों में अशोक कुमार यादव (55), चालक सोनू कुमार (30) शामिल है. ये दोनों भी जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. अशोक कुमार यादव भी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पदाधिकारी हैं.