जमशेदपुर: टाटा स्टील में स्थायी कर्मचारियों की जगह ठेका कर्मचारियों को काम पर लगाने के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन की रिक्वीजिशन मीटिंग होने जा रही है.
कमेटी मेंबर अनिल सिंह समेत 32 कमेटी मेंबरों का हस्ताक्षरित आवेदन मंगलवार को जमा कर दिया गया. महामंत्री बीके डिंडा के कार्यालय में इसे जमा किया गया है. अब यूनियन को एक माह के भीतर मीटिंग बुलानी होगी.
यह पहला मौका होगा जब टाटा वर्कर्स यूनियन में स्थायी प्रवृत्ति की जगह ठेका मजदूरों के उपयोग को लेकर किसी तरह की आवाज उठेगी. हस्ताक्षरी में अनिल सिंह के अलावा हरिशंकर सिंह, आरएन सिंह, विनय पांडेय, मनोरंजन कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं. यूनियन की ओर से भी इसका काम का पूरा समर्थन किया गया.