जमशेदपुर: प्यार हासिल नहीं होने से हताश प्रेमी पंकज दिग्गी (19) बुधवार को खरकई पुल से कूद गया. प्रेमी को बचाने के लिए प्रेमिका पालो मेलगांडी भी नदी में कूद गयी. मछुआरों ने पालो को तो बचा लिया, लेकिन पंकज का कुछ पता नहीं चला. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने पुल पर से पंकज का बैग और प्रेम पत्र बरामद किया है. दोनों बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी के रहनेवाले हैं. पुलिस ने पालो से पूछताछ की. सूचना पाकर दोनों के परिवारवाले बिष्टुपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने उनसे बयान लिया.
क्या है घटनाक्रम
पालो ने थाना में पत्रकारों को बताया कि वह पंकज दिग्गी से प्यार करती है. बुधवार की सुबह पंकज उर्फ राजबीर का घर में झगड़ा हुआ था. पंकज ने फोन कर उसे स्टेशन बुलाया. वहां से दोनों एक टेंपो से आदित्यपुर खरकई गोल चक्कर पहुंचे. उसने पालो को घर लौट जाने को कहा. पालो को पंकज की बातों पर संदेह हुआ. जब पंकज आगे बढ़ा, तो पीछे से पालो भी साथ-साथ चलने लगी.
पंकज ने बैग नया पुल पर रखा. फिर रेलिंग पर चढ़ कर कूद गया. पालो शोर मचाती हुई दौड़ी और पंकज को बचाने के लिए नदी में कूद गयी. वहां मौजूद मछुआरों ने पालो और पंकज को बचाने के प्रयास किया. पालो को बचा लिया गया, लेकिन पंकज का पता नहीं चला. इस बीच पुलिस पहुंची. वहां लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने मछुआरों की मदद से कदमा शास्त्रीनगर में भी पंकज को खोजने का प्रयास किया. मगर कुछ पता नहीं चला.