अब एक वर्ष में दोबारा बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं होने देंगे. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने बिजली टैरिफ बढ़ाने और टाटा स्टील की बिजली व्यवस्था की तारीफ की.
Advertisement
शहर में बिजली दर महंगी करने का विरोध
जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में बिजली दर महंगी करने को लेकर प्रस्तावित टैरिफ पर शनिवार को बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में जनसुनवाई हुई. यह काफी हंगामेदार रही. इस दौरान नये टैरिफ का जोरदार विरोध किया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अप्रैल 2014 को नया टैरिफ लागू किया गया था. अब […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में बिजली दर महंगी करने को लेकर प्रस्तावित टैरिफ पर शनिवार को बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में जनसुनवाई हुई. यह काफी हंगामेदार रही. इस दौरान नये टैरिफ का जोरदार विरोध किया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अप्रैल 2014 को नया टैरिफ लागू किया गया था.
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने जनसुनवाई की. सबसे पहले टाटा स्टील के प्रस्ताव की जानकारी दी गयी. वहीं प्रेजेंटेशन से बताया गया कि किस तरह की बिजली आपूर्ति की जा सकती है. इसके बाद सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान झारखंड निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक बंटी शर्मा ने एसी हॉल में जनसुनवाई करने का विरोध किया. वहीं विरोध के बावजूद बिजली टैरिफ लागू करने का विरोध किया गया. बंटी शर्मा ने आयोग के खिलाफ हाइकोर्ट जाने की चेतावनी दी. इसपर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वे कहीं जाने के लिए स्वतंत्र हैं. शिकायतों पर जीएम ने रखी अपनी बातें : जनसुनवाई के दौरान जीएम शरद कुमार ने कहा कि भारत रेगुलेटरी बोर्ड की ओर से बिजली की खरीद व बिक्री दर तय की जाती है. इसके बाद फैसला लिया जाता है. उन्होंने कहा कि बस्तियों में बिजली देने के बारे में हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं आयी है. आदेश की कॉपी मिलते ही काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement