– 51 पेज के आदेश का अध्ययन कर अधिवक्ता से राय लेने का निर्णय- लाफार्ज प्रबंधन के साथ लंबित मांगों को जल्द सुलझाने का निर्णय- कर्मचारी पुत्रों की बहाली पर समझौता पहली प्राथमिकतासंवाददाता, जमशेदपुरलाफार्ज की जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट का होलसिम कंपनी द्वारा अधिग्रहण से संबंधित सीसीआइ (कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया) के आदेश की प्रतिलिपि यूनियन को मिल गयी है. 51 पेज के इस आदेश को चार सदस्यीय टीम ने पढ़ने के बाद इसकी बारीकियों को समझने के लिए अधिवक्ता से राय लेने का निर्णय लिया. यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और महामंत्री विजय खान की मौजूदगी में गुरुवार को एक बैठक हुई. इसमें कमेटी के सदस्य डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी, सहायक सचिव संजीव श्रीवास्तव, कमेटी मेंबर पीवीआर मूर्ति, टीके चौधरी, जीएन चटर्जी उपस्थित थे. बैठक में तय किया गया कि लाफार्ज प्रबंधन से कर्मचारी पुत्रों के नियोजन की मांग का जल्द समाधान कर लिया जाये. इसके साथ ही वर्तमान कर्मचारियों की नौकरी की गारंटी बनी रहे, इस पर अधिवक्ता से राय ली जायेगी. बैठक में चर्चा की गयी कि अधिग्रहण की नौबत आने पर किसी भी हाल में नौकरी को लेकर कोई छेड़छाड़ या नौकरी की शर्तों के साथ किसी तरह का बदलाव बरदाश्त नहीं किया जायेगा. टाटा स्टील से लाफार्ज ने अधिग्रहण किया था. तब से लेकर आज तक कर्मचारी पुत्रों को नौकरी नहीं दी गयी है. इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कराने के बाद किसी तरह का फैसला लिया जा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लाफार्ज यूनियन को मिली सीसीआइ के आदेश की कॉपी
– 51 पेज के आदेश का अध्ययन कर अधिवक्ता से राय लेने का निर्णय- लाफार्ज प्रबंधन के साथ लंबित मांगों को जल्द सुलझाने का निर्णय- कर्मचारी पुत्रों की बहाली पर समझौता पहली प्राथमिकतासंवाददाता, जमशेदपुरलाफार्ज की जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट का होलसिम कंपनी द्वारा अधिग्रहण से संबंधित सीसीआइ (कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया) के आदेश की प्रतिलिपि यूनियन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement