उन्होंने एनआरएचएम के तहत चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की. सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों सहित डॉक्टरों को रोस्टर ड्यूटी के अनुसार काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर ड्यूटी आये, जिससे मरीजों को परेशानी न हो. उन्होंने किसी भी हाल में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा उपलब्ध कराने को कहा है. वहीं अगर कोई मशीन पड़ी है तो उसे जल्द स्टॉल कराकर चालू करने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य रूप से आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर महेश्वर प्रसाद, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभाकर कुमार भगत, कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉक्टर उमा शंकर प्रसाद, मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीबी टोपनो, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ स्वर्ण सिंह, सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, देंवेंद्र श्रीवास्तव, दिवाकर अंबष्ट सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.