– घायलों को रिंची अस्पताल में किया गया इलाज – पांच गंभीर यात्रियों का चल रहा इलाज – घायल पांच लोग गुमला के रहने वालेजमशेदपुर / रांची इटकी से जमशेदपुर आ रही किरण बस पुदांग ओपी क्षेत्र के गोविंद राम कटारूका स्कूल के समीप शनिवार की सुबह पलट गयी. घटना में नौ यात्री घायल हो गये. बस में सवार अधिकांश लोग गुमला के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रिंची अस्पताल भेजा. जहां से प्रारंभिक उपचार कराने के बाद चार यात्रियों को छोड़ दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल ज्योति प्रतिभा किंडो, शिव चरण, शालू खडि़या, सतीश बड़ाइक और मुनेश्वर साहू का रिंची अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार घायल सभी यात्री गुमला के रहने वाले थे. पुलिस ने बस जब्त कर लिया है. पुदांग ओपी प्रभारी पीके दास के अनुसार बस जैसे ही स्कूल के निकट पहुंची. बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे बस पलट गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को बस से बाहर निकला गया. इसके बाद सभी को इलाज के लिए भेजा गया.
Advertisement
इटकी से जमशेदपुर आ रही बस पुदांग में पलटी, 9 घायल
– घायलों को रिंची अस्पताल में किया गया इलाज – पांच गंभीर यात्रियों का चल रहा इलाज – घायल पांच लोग गुमला के रहने वालेजमशेदपुर / रांची इटकी से जमशेदपुर आ रही किरण बस पुदांग ओपी क्षेत्र के गोविंद राम कटारूका स्कूल के समीप शनिवार की सुबह पलट गयी. घटना में नौ यात्री घायल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement