जमशेदपुर: झारखंड विकास मोर्चा की जमशेदपुर महानगर कमेटी ने किसानों को राहत देने व राज्य को अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व विधायक सनातन माझी ने कहा कि राज्य में किसानों की हालत खराब है.
अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत किसानों ने ही धान की रोपनी की है, जबकि अगस्त तक रोपनी समाप्त हो जानी चाहिए. अब अनाज की कमी, पेयजल संकट व पशुओं के लिए चारे की समस्या उत्पन्न होने वाली है.
अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी. धरना-प्रदर्शन में जिला महामंत्री बबुआ सिंह, किशोर यादव, कमलेश सिंह, नसीम अंसारी, जीवन लाल, रूद्रो मुंडा, शारदा देवी, शैलेंद्र मिश्र, ललित साहू, गुरु दयाल भाटिया, दिलीप, प्रेम आदि शामिल हुए.