जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में 29 से 31 अगस्त तक ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गयी है. कंपनी के प्रवक्ता कैप्टन पीजे सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि बाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मांग व उत्पादन में सामंजस्य बनाने के लिए उक्त कदम उठाया गया है. मांग के अभाव में डीलर्स या कंपनी में अनावश्यक स्टॉक जमा न हो इसको भी ध्यान में रखकर ब्लॉक क्लोजर का सहारा लिया गया है. वित्तीय वर्ष 2013-2014 में कंपनी का यह पहला ब्लॉक क्लोजर है.
पहले भी हुआ था क्लोजर : टाटा मोटर्स में वित्तीय वर्ष 2012-2013 में चार चरण में ब्लॉक क्लोजर किया गया था जिसमें पहलीबार 28 से 30 जून तक ब्लॉक-क्लोजर का एलान किया था। दूसरी बार तीन दिन के लिए 12 से 14 नवंबर को बंदी थी. इसके बाद 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक तथा चौथी बार 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्लॉक क्लोजर रखा गया था.
टाटा कमिंस में आज होगा फैसला
टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर की घोषणा के बाद टीएमएल ड्राईव लाईन में यह स्वत: लागु हो जायेगी पर टाटा कमिंस में ब्लॉक क्लोजर पर शनिवार को निर्णय लिया जायेगा. इस संबंध में यूनियन से भी राय ली जायेगी. टाटा मोटर्स में क्लोजर के कारण टाटा कमिंस में बनने वाले इंजन की आपूर्ति भी प्रभावित होगी.