11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडम पिता के जीवन पर बनायेंगे डॉक्यूमेंटरी

लॉस एंजिल्स, भाषा’स्टार ट्रेक’ फिल्म और टीवी सीरीज के अभिनेता लेनर्ड निमॉय के बेटे एडम पिता के जीवन पर ‘फार दि लव ऑफ स्पॉक’ शीर्षक से एक डॉक्यूमेंटरी का निर्माण एवं निर्देशन करेंगे. ‘स्टार ट्रेक’ में मिस्टर स्पॉक का किरदार निभाने वाले निमॉय का पिछले महीने निधन हो गया था. उनकी उम्र 83 साल थी. […]

लॉस एंजिल्स, भाषा’स्टार ट्रेक’ फिल्म और टीवी सीरीज के अभिनेता लेनर्ड निमॉय के बेटे एडम पिता के जीवन पर ‘फार दि लव ऑफ स्पॉक’ शीर्षक से एक डॉक्यूमेंटरी का निर्माण एवं निर्देशन करेंगे. ‘स्टार ट्रेक’ में मिस्टर स्पॉक का किरदार निभाने वाले निमॉय का पिछले महीने निधन हो गया था. उनकी उम्र 83 साल थी. यह फिल्म ‘स्टार ट्रेक’ टीवी सीरीज की 50वीं सालगिरह के मौके को देखते हुए बनायी जा रही है. स्टार ट्रेक पहली बार 8 सितंबर, 1966 को प्रसारित हुई थी. ‘स्टार ट्रेक’ सीरीज की पिछली दो फिल्मों में स्पॉक का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेचरी क्विंटो डॉक्यमेंटरी में अपनी आवाज देंगे. एडम ने कहा, ‘यह मेरे पिता और स्पॉक (किरदार) को श्रद्धांजलि होगी. हमंे बहुत काम करना होगा क्योंकि मेरे पिता को कहानियां सुनाना पसंद था और यह किरदार उन्हें बहुत प्यारा था’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें