जमीन अधिग्रहण : 97 गांव के दो हजार लोगों को मिलेगा मुआवजामहुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच चौड़ीकरण के लिए जमीन मूल्यांकन का काम आज होगा पूरावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच 33 चौड़ीकरण के लिए 97 गांव के दो हजार लोगों की जमीन अधिग्रहीत की जायेगी. जमीन के एवज में मुआवजा देने के लिए मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है. मंगलवार तक मूल्यांकन का काम पूरा हो जायेगा. अप्रैल में मुआवजा भुगतान होने की संभावना है. एनएच चौड़ीकरण के लिए 104 गांव की जमीन की अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें से 97 गांव की जमीन का गजट एनएचएआइ द्वारा प्रकाशित किया गया था. एक गांव के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि छह गांव का गजट प्रकाशित नहीं हुआ था. 97 गांव के लगभग दो हजार लोगों को मुआवजा भुगतान के लिए एडीसी सुनील कुमार और जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बहरागोड़ा, पोटका, धालभूमगढ़ और पटमदा के अंचलाधिकारियों की टीम जमीन के मूल्यांकन के काम में लगी हुई है. 31 मार्च तक मूल्यांकन पूरा कर लिया जायेगा. महुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले भवनों का मूल्यांकन पूर्व में भवन निर्माण विभाग द्वारा कर दिया गया है. अध्यादेश 2013-14 के आधार पर हो रहा है मूल्यांकनजमीन का मुआवजा देने के लिए प्रशासनिक टीम यूपीए सरकार की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2013 एवं एनडीए की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 को ध्यान में रख कर मूल्यांकन कर रही है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह सक्षम पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान से पूर्व नये अध्यादेश (भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 ) का अध्ययन कर लेने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चांडिल में इसे ले सकते हैं
जमीन अधिग्रहण : 97 गांव के दो हजार लोगों को मिलेगा मुआवजामहुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच चौड़ीकरण के लिए जमीन मूल्यांकन का काम आज होगा पूरावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच 33 चौड़ीकरण के लिए 97 गांव के दो हजार लोगों की जमीन अधिग्रहीत की जायेगी. जमीन के एवज में मुआवजा देने के लिए मूल्यांकन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement