7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हाथियों ने मचाया उत्पात

फोटो हैहाथियों के झंुड ने झारखंड में फसल खाते हुए बंगाल की ओर कूच कियाप्रतिनिधि, नीमडीहचार बच्चे समेत करीब 30 हाथियों के झुंड ने सोमवार को नीमडीह प्रखंड के रामनगर, मुरुगडीह, बांदु, तिलाइटांड़ आदि गांव में आधा दर्जन से अधिक मकान तोड़े तथा धान, चावल, कटहल आदि की फसल खाते हुए पश्चिम बंगाल सीमा की […]

फोटो हैहाथियों के झंुड ने झारखंड में फसल खाते हुए बंगाल की ओर कूच कियाप्रतिनिधि, नीमडीहचार बच्चे समेत करीब 30 हाथियों के झुंड ने सोमवार को नीमडीह प्रखंड के रामनगर, मुरुगडीह, बांदु, तिलाइटांड़ आदि गांव में आधा दर्जन से अधिक मकान तोड़े तथा धान, चावल, कटहल आदि की फसल खाते हुए पश्चिम बंगाल सीमा की ओर कूच कर गये. रामनगर में सुनील महतो के डेढ़ बीघा, परीक्षित सिंह के एक एकड़, शत्रुघ्न सिंह के एक एकड़, गुरुपद सिंह के एक एकड़, सुबोध तंतुबाई की दो बीघा जमीन के गेहूं को रौंद डाला. मुरुगडीह में असित मुर्मू की एक बीघा जमीन में खीरा, डाकू महतो की एक बीघा जमीन में गेहूं व केदार मार्डी की एक बीघा जमीन में धान की फसल क्षतिग्रस्त की. तिलाइटांड़ में परान महतो के घर की दीवार तोड़ कर आठ बोरा चावल खाया व तीन बोरा चावल ले गये. पंचानन महतो का घर क्षतिग्रस्त कर बीस क्विंटल धान खाया. धन सिंह कर्मकार का मकान तोड़ कर दस क्विंटल धान खाया. गंगाधर महतो की दीवार तोड़ी व छप्पर उजाड़ दिये, पांडव महतो का मकान क्षतिग्रस्त कर दो क्विंटल चावल खाया. मंगल महतो की दो बीघा जमीन में लगी कुमड़ा-लौकी रौंद डाली तथा बांदू गांव में बिपीन महतो के मकान की छप्पर फाड़ कर तीन क्विंटल धान व बाड़ी में लगे पेड़ से पच्चीस कटहल खा गये. समाचार लिखे जाने तक हाथियों के झंुड पश्चिम बंगाल सीमा के मुनीबेड़ा जंगल में डेरा जमाये हुए हैं. वन क्षेत्र पदाधिकारी चांडिल सीएन त्रिपाठी ने ग्रामीणों से अपील की कि हाथियों के साथ छेड़छाड़ न करें. शाम को वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें