जमशेदपुर: टाटा स्टील के टय़ूब डिवीजन के इआइसी राजीव मंगल ने कर्मचारियों के नाम एक संवाद जारी किया है. उसमें उन्होंने कहा है कि टय़ूब डिवीजन के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा है कि मीडिया गलत संदेश दे रहा है.
ट्यूब डिवीजन के ठेका कर्मियों के खाने का रेट बढ़ा
जमशेदपुर त्न टाटा स्टील में टय़ूब डिवीजन के ठेका कर्मचारियों के खाने का रेट बढ़ गया है. इसकी जानकारी भी दे दी गयी है.
पहले ठेका कर्मियों को सिर्फ चार रुपये में दोपहर का खाना मिलता था, लेकिन इस बार 20 रुपये प्रति प्लेट कर दिया गया है. इसको तत्काल प्रभाव से ही लागू कर दिया गया है. खाने का रेट बढ़ने से कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है.