लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साहित्यिक संस्था बज्म ए हम ख्याल के तत्वावधान में आजादनगर स्थित पब्लिक वेलफेयर स्कूल के सभागार में कवि मुश्ताक अहजान की पुस्तक (काव्य संग्रह) सुबह होने तक का विमोचन रविवार को हुआ. समारोह की अध्यक्षता सैय्यद रजा अब्बास रिजवी छब्बन ने की. समारोह में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ असलम जमशेदपुरी मुख्य अतिथि थे. प्रोफेसेर सैय्यद अहमद शमीम, तैयब वास्ती, अलहाज असलम बद्र, प्रोफेसर अहमद बद्र, अनवर अदीब और जीडी अहमर,संस्था के अध्यक्ष डॉ सेराज दानिश भी मौजूद थे. अपने संबोधन में जीडी अहमर ने पत्थरों का शह एक जायजा के शीर्षक पर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि उर्दू अदब के माध्यम से जमशेदपुर देश-विदेश मे अपना अलग स्थान रखता है. तैयब वास्ती ने मुश्ताक अहजन की शायरी पर प्रकाश डाला. प्रोफेसर अहमद बद्र ने कवि को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य का अच्छा शायर बताया. असलम बद्र ने कहा कि सुबह होने तक काफी अच्छी किताब है. काव्य रचना बहुत ही सुलझी हुई है. प्रोफेसर सैय्यद अहमद शमीम ने मुश्ताक अहजन को चौंकाने वाला शायर कहा. डॉ असलम जमशेदपुरी ने कहा कि मुश्ताक अहजन की यह शुरुआत है, उन्हें अभी और आगे जाना है. कार्यक्रम का संचालन एम जेड फराहम ने किया, जबकि शुरुअत मुमताज अहमद ने हम्द पाक पेश कर की.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुश्ताक अहमद की पुस्तक ‘सुबह होने तक’ का विमोचन (मनमोहन का फोटो है लेकिन यदि मानगो 22 लेंगे तो बेहतर होगा)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साहित्यिक संस्था बज्म ए हम ख्याल के तत्वावधान में आजादनगर स्थित पब्लिक वेलफेयर स्कूल के सभागार में कवि मुश्ताक अहजान की पुस्तक (काव्य संग्रह) सुबह होने तक का विमोचन रविवार को हुआ. समारोह की अध्यक्षता सैय्यद रजा अब्बास रिजवी छब्बन ने की. समारोह में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement