आदित्यपुर: चुनौतियों से देश गुजर रहा है, युवा ही चुनौती को उपलब्धि में बदल सकते हैं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने एस टाइप चौक पर भाजयुमो द्वारा युवा सदस्य युवा मित्र अभियान के शुभारंभ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि हर तरह की चुनौतियों का युवा सामना करें, क्योंकि कल के भविष्य वही है. अभियान का शुभारंभ श्री मुंडा व प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने संयुक्त रूप से किया. श्री महतो ने बताया कि पहले दिन कुल 225 युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया. अभियान सभी मंडलों में बूथ स्तर तक किया जायेगा.
साथ ही प्रदेश में कुल 3 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान से जुड़ने वालों को युवा मित्र कहा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष कुमुद रंजन ने किया. इस अवसर पर मंत्री शैलेंद्र सिंह, गणोश माहली, उदय प्रताप सिंहदेव, बिनोद श्रीवास्तव, सुशील दुबे, पं काशीनाथ झा ने अपने विचार रखे. उपस्थित लोगों में बबुआ सिंह, कृष्ण गोपाल, अमितेश, विष्णु नारायण आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अमित केसरी ने किया.