Advertisement
सीआइआइ का इस्टर्न रीजन की नयी कमेटी गठित
जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के पूवोंत्तर क्षेत्र (इस्टर्न रिजन) की नयी कमेटी गठित की गयी है. नयी कमेटी में जीआरएसइ के सीएमडी एके वर्मा को चेयरमैन बनाया गया है जबकि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. कोलकाता में हुई रिजनल काउंसिल की बैठक में इस पर खास […]
जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के पूवोंत्तर क्षेत्र (इस्टर्न रिजन) की नयी कमेटी गठित की गयी है. नयी कमेटी में जीआरएसइ के सीएमडी एके वर्मा को चेयरमैन बनाया गया है जबकि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. कोलकाता में हुई रिजनल काउंसिल की बैठक में इस पर खास तौर पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान ही नयी कमेटी की घोषणा की गयी. सीआइआइ ने इस दौरान अपनी आगे की रणनीति की रूपरेखा भी तय किया.
रांची यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं वर्मा
आयुद्ध कारखाना (जीआरएसइ) के सीएमडी एके वर्मा रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्होंने एनआइटी जमशेदपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पास की. 34 साल तक इंडियन नेवी में योगदान दिया और एक नवंबर 2011 से जीआरएसइ का प्रभार संभाला. वे इंडियन नेवी में रहते हुए मरीन इंजीनियरिंग की विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और फिर आगे बढ़ते हुए यहां तक पहुंचे. उनको विशिष्ट सेवा मेडल का भी सम्मान मिल चुका है. पिछले तीन साल से वे इस पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में वे कोलकाता में पदस्थापित हैं.
टीवी नरेंद्रन होंगे अगले अध्यक्ष
सीआइआइ की परंपरा के मुताबिक, जो भी वाइस चेयरमैन होता है, वह अगली कमेटी में चेयरमैन बनता है. यह परिपाटी वर्षो से चली आ रही है. इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन अगली कमेटी में सीआइआइ के पूर्वोत्तर क्षेत्र के चेयरमैन होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement