जिला अभियंता एसके विद्यार्थी ने सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का डीपीआर बनाकर जिला प्रशासन को सौंपा था. यात्री निवास के जीर्णोद्धार में 36 लाख 27 हजार 720 रुपये और सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप के सौंदर्यीकरण में 58 लाख 73 हजार समेत एक करोड़ 35 लाख रुपये की लागत आयेगी.
Advertisement
सूर्य मंदिर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप के सौंदर्यीकरण और यात्री निवास के जीर्णोद्धार पर एक करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके लिए बनाये गये डीपीआर, प्रस्ताव को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पर्यटन विभाग के सचिव को प्रशासनिक स्वीकृति के लिये भेजा है और राशि आवंटन की मांग की है. जिला अभियंता […]
जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप के सौंदर्यीकरण और यात्री निवास के जीर्णोद्धार पर एक करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके लिए बनाये गये डीपीआर, प्रस्ताव को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पर्यटन विभाग के सचिव को प्रशासनिक स्वीकृति के लिये भेजा है और राशि आवंटन की मांग की है.
पर्यटन सचिव ने ही मांगा था प्रस्ताव. पर्यटन सचिव ने डीसी से सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप के सौंदर्यीकरण और यात्री निवास के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव मांगा था. इस पर डीसी ने 21 फरवरी को यात्री निवास, सोन मंडप और सूर्य मंदिर पार्क का जायजा लिया. डीसी ने यात्री निवास के छह कमरों में से तीन कमरों को एसी युक्त, नया फर्नीचर लगाने, रंगाई-पोताई करने, बाथरूम-किचन को बेहतर करने, जनरेटर-इनवर्टर की सुविधा रखने, सोन मंडप का किचन बेहतर करने, खुले स्थान में शेड लगाने, सूर्य मंदिर पार्क में रोशनी के लिए लाइट बढ़ाने, छठ घाट (तालाब) की सीढ़ियों में टाइल्स लगाने, पार्क में आवश्यकतानुसार झूला बढ़ाने और पिकनिक स्पॉट में सुविधा बढ़ाने का प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया था.
घाटशिला राज स्टेट मंदिर की होगी मरम्मत.घाटशिला के राज स्टेट स्थित श्याम सुंदर मंदिर की 4.31 लाख की लागत से मरम्मत की जायेगी. विभाग ने प्रशासन को राशि आवंटित कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement