इसी वजह से उन्होंने स्क्रूटनी का फॉर्म भरा था. स्क्रूटनी का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया. जारी रिजल्ट के अनुसार 15 में से 3 विद्यार्थियों के अंकों में बदलाव किया गया है. संस्थान के दो छात्रों को क्रमश: 2 और 3 अतिरिक्त नंबर मिले हैं, जबकि एक छात्र को ज्यादा अंक दे दिये गये थे.
उनके 10 अंक को काट दिया गया है. स्क्रूटनी के बाद उक्त छात्र को नुकसान हो गया है. पहले उक्त छात्र को 27 अंक हासिल हुए थे. लेकिन स्क्रूटनी के बाद यह घट कर 17 अंक हो गया.