शहर में दवा नहीं मिलने के बाद मैंने रांची, कोलकाता, बनारस सहित कई जगहों पर पता लगाया, लेकिन दवा नहीं मिली. दूसरे दिन सिविल सजर्न कार्यालय में फोन करने पर शाम को दवा उपलब्ध हुआ. अगर समय पर दवा मिल जाती तो आज मेरा बेटा मेरे साथ होता. जयलाल बचपन से विकलांग था. व्हील चेयर पर चलता था. उसका कई जगहों पर इलाज कराया गया, लेकिन ठीक नहीं हुआ.
Advertisement
समय पर दवा मिलती, तो नहीं होती मौत : उषा
जमशेदपुर: स्वाइन फ्लू से मारे गये मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी (विकलांग) जयलाल जायसवाल (29) की मां उषा देवी जायसवाल ने बताया कि दवा नहीं मिलने के कारण मैंने अपने बेटे को खो दिया. टीएमएच के डॉक्टरों ने मुङो स्वाइन फ्लू की दवा लाने के लिए कहा था. शहर में दवा नहीं मिलने के बाद […]
जमशेदपुर: स्वाइन फ्लू से मारे गये मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी (विकलांग) जयलाल जायसवाल (29) की मां उषा देवी जायसवाल ने बताया कि दवा नहीं मिलने के कारण मैंने अपने बेटे को खो दिया. टीएमएच के डॉक्टरों ने मुङो स्वाइन फ्लू की दवा लाने के लिए कहा था.
रेलवे स्टेशन पर सहायता शिविर के लिए बनी टीम
डॉक्टर पॉल ने कहा कि शहर में अधिकतर लोग ट्रेन से आते हैं. इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सहायता शिविर लगाया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से कर्मचारियों सहित एएनएम की टीम बनायी गयी है. ये सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित मरीजों की जांच करेंगे. किसी प्रकार का संदेह होने पर इलाज किया जायेगा. यह सहायता शिविर 20 मार्च तक चलाया जायेगा. उसके बाद जरूरत होने पर आगे बढ़ाया जायेगा. शिविर में दो डॉक्टर, दो एएनएम सहित कर्मचारी तैनात रहेंगे.
मानगो व सुंदरनगर में पहुंची मेडिकल टीम : शहर में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के दो डॉक्टरों की टीम मंगलवार को सुंदरनगर व मानगो गयी. वहां पीड़ित परिवारों के बारे में जानकारी ली. टीम ने आसपास ऐसे लक्षण वाले लोग हैं या नहीं इसकी जानकारी ली.
शहर में लगाये गये पोस्टर व होर्डिग्स : जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने बताया कि शहर में जितने भी मरीज मिले हैं, वे दूसरी जगहों से यहां आये थे. शहर में स्वाइन फ्लू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी जगहों पर पोस्टर व होर्डिग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement