11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में रवि का विजेता की तरह स्वागत

पत्नी व बेटा-बेटी चाहते हैं कि मजदूरों की सेवा करें आर रवि प्रसादवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर रवि प्रसाद वैसे तो हमेशा घर से जाते तथा वापस घर आते हैं, लेकिन आज जब वे देर रात को चुनाव जीतकर अध्यक्ष के रूप में घर लौटे तो उनका विजेता के रूप […]

पत्नी व बेटा-बेटी चाहते हैं कि मजदूरों की सेवा करें आर रवि प्रसादवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर रवि प्रसाद वैसे तो हमेशा घर से जाते तथा वापस घर आते हैं, लेकिन आज जब वे देर रात को चुनाव जीतकर अध्यक्ष के रूप में घर लौटे तो उनका विजेता के रूप में स्वागत हुआ. वे गाड़ी से जैसे ही घर पहुंचे, पत्नी ने उनकी आरती उतारी. उनके बेटे और बेटी साथ ही चुनाव में थे और रात दिन मेहनत कर रहे थे. आर रवि प्रसाद का पहले टीका लगाकर और आरती उतारकर स्वागत किया गया. घर में आते ही उन्होंने पहले भगवान का शुक्रिया अदा किया. श्री प्रसाद के जीतने के बाद का माहौल ही खुशनुमा था. सारे लोगों ने घर पर ही आतिशबाजी तथा नाच गाकर खुशियां मनायीं. अध्यक्ष बनने की खबर के बाद कदमा स्थित उनके घर में जश्न का दौर शुरू हो गया. परिजनों ने मिठाइयां बांटनी शुरू कर दीं. बधाई देने वालों का तांता लग गया. उनकी पत्नी आर पदमा भी चाहती हैं कि उनके पति मजदूरों की सेवा करें. जो मौका मजदूरों ने दिया है, उस मौके का लाभ जरूर उठायें और निश्चित तौर पर उम्मीदों पर खरा उतरें. बेटा और बेटी भी चाहती है कि वे मजदूरों की सेवा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें