वह रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. श्री राय ने शिक्षकों को उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में उचित पहलकदमी करने के प्रति आश्वस्त करते हुए शिक्षा के विकास से ही राज्य का विकास संभव है. सरकार व शिक्षकों के बीच संवाद होता रहे, इसके लिए हर माह रांची में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
समस्याओं के समाधान के लिए सरकार, एचआरडी व शिक्षक संघों की संयुक्त कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा. इससे पूर्व डॉ रागिनी भूषण, डॉ वीणा प्रियदर्शी, डॉ सतरूपा श्रीवास्तव, डॉ पीबी सिन्हा, डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ संजय यादव, डॉ लक्ष्मी झा, डॉ सरोज कैवर्त, प्रो विनोद कुमार, प्रो विनय कुमार प्रो महेश राम, प्रो अखिलेश मिश्र, डॉ बालकृष्ण, डॉ केके शर्मा, डॉ एमएम तिवारी व अन्य ने अपने विचार रखे. शिक्षक संघ ने श्री राय के समक्ष शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व छात्र-छात्रओं की समस्याओं से अवगत कराया. अध्यक्षता डॉ पूर्णिमा कुमार एवं स्वागत भाषण टाकू के मुख्य संरक्षक व एआइ फुक्टो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पीयूष ने किया. संचालन टाकू के महासचिव डॉ राजेंद्र भारती व धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने किया.