वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बजट घटा कर इस सरकार ने वह कार्य किया, जो कांग्रेस की सरकार भी नहीं कर पायी थी. उन्होंने कहा कि एक तरफ संपत्ति कर खत्म कर अमीरों को राहत दी जा रही है, तो दूसरी ओर स्वच्छता अभियान के नाम पर सेस बैठा कर जनता पर महंगाई थोपी जा रही है. किसानों पर 23 हजार करोड़ का अप्रत्यक्ष कर थोप कर उन्हें तबाह करने की योजना बतायी गयी है.
पुतला दहन व नुक्कड़ सभा में पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड विमल दास, सुमित कुमार राय, चंदना बनर्जी, समर महतो, श्रीमंत बारिक आदि कार्यकर्ता शामिल हुए.