7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएन सिंह के कार्यकाल में हुई गलत एग्रीमेंट को सुधारेंगे : विपक्ष (फोटो है)

रघुनाथ पांडेय के आवास पर हुई चुनावी बैठक175 प्लस सीट जीतेंगे : रघुनाथसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रघुनाथ पांडेय के आवास पर विपक्षी खेमे की बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में कमेटी मेंबर व आगामी चुनाव के उम्मीदवार शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि पीएन सिंह के कार्यकाल में हुए मजदूर […]

रघुनाथ पांडेय के आवास पर हुई चुनावी बैठक175 प्लस सीट जीतेंगे : रघुनाथसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रघुनाथ पांडेय के आवास पर विपक्षी खेमे की बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में कमेटी मेंबर व आगामी चुनाव के उम्मीदवार शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि पीएन सिंह के कार्यकाल में हुए मजदूर विरोधी कार्यों की (गलत एग्रीमेन्ट को सुधारा जायेगा) समीक्षा कर सुधार किया जायेगा. वक्ताओं ने निबंधितों का नियोजन टाटा स्टील के साथ ही टिस्को की सहयोगी कंपनी में करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही. सिक्युरिटी विभाग में रिक्त 300 पद पर भी निबंधितों की बहाली की बात कही. वक्ताओं ने कहा कि सत्ता में आने के बाद ट्यूब व कैंटीन जैसे विभाग में आउटसोर्स होने से रोका जायेगा. साथ ही बोनस व ग्रेड में हुए नुकसान से भविष्य में बचने के लिए रास्ता खोजा जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि इस बार टीम 175 प्लस सीट जीतेगी. बैठक में अरविंद पांडेय, गुलाम मोइनुद्दीन, एसपी सिंह, पीके दास, सीएस झा, मनोहर मुखिया, रईस अफरीदी, महेंदर सिंंह, शग्गु, प्रमोद राज, नरेंदर पाल सिंह, एके सिंह मुखिया, विमल कुमार, वीके सिंह, अमरजीत सिंह, एवं डीएस बावरा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें