टाटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन (08183/08184) : तीन मार्च को टाटानगर से रात नौ बजे पटना के लिए खुलेगी. यह ट्रेन पटना सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन चार मार्च को पटना से दोपहर 2 बजे टाटा के लिए खुलेगी. रात डेढ़ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.टाटा-छपरा होली स्पेशल ट्रेन (08181/08182) : चार मार्च को टाटानगर स्टेशन से रात नौ बजे छपरा के लिए खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन छपरा में दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी. वापसी में पांच मार्च को छपरा से दोपहर डेढ़ बजे टाटानगर के लिए खुलेगी. यह अगले दिन 4.45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहोली को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दपू रेलवे ने टाटानगर बिहार के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें टाटानगर-पटना और टाटानगर-छपरा स्पेशल ट्रेन है. टाटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन तीन मार्च को टाटानगर से रात नौ बजे खुलेगी. यह चांडिल, जयचंडी पहाड़, आसनसोल के रास्ते पटना जायेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी की एक, थर्ड एसी की तीन, स्लीपर श्रेणी की सात, जनरल श्रेणी की छह और पार्सल की दो बोगी रहेगी. वहीं दूसरी ओर टाटा-छपरा होली स्पेशल ट्रेन चार मार्च को टाटानगर स्टेशन से रात नौ बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी की एक, थर्ड एसी की एक, स्लीपर श्रेणी की पांच, जनरल श्रेणी की चार और पार्सल की दो बोगी रहेगी. वर्सनहोली में टाटा से पटना और टाटा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन तीन और चार मार्च को चलेगी. -एस घोष, जनसंपर्क अधिकारी, दपू रेलवे.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा से पटना व छपरा होली स्पेशल ट्रेन 3 व 4 मार्च को
टाटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन (08183/08184) : तीन मार्च को टाटानगर से रात नौ बजे पटना के लिए खुलेगी. यह ट्रेन पटना सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन चार मार्च को पटना से दोपहर 2 बजे टाटा के लिए खुलेगी. रात डेढ़ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.टाटा-छपरा होली स्पेशल ट्रेन (08181/08182) : चार मार्च को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement